जरा, संभल के बच्चों ( A Project against child Sexual Abuse (20 march 2016)

About Project

जिला प्रशासन व स्वयंसिद्धा सोसायटी के संयुक्त अभियान ज़रा, संभल के बच्चों विषय पर स्वयंसिद्धा सोसायटी द्वारा कार्यशालाओं का आयोजन युद्ध स्तर पर जारी है. सोसायटी ने रिकार्ड समय में करनाल जिले के सभी "168 ", प्राइमरी , मिडल , हाईस्कूल, व सीनिअर सेकंडरी स्कूलों में कार्यशालाएं आयोजित करने के बाद प्राइवेट स्कूलों में भी कार्यशालाएं आरम्भ कर दी हैं. सोसायटी की प्रधान डॉ. रंजना शर्मा ने बताया कि सोसायटी के अथक प्रयासों के चलते अभी तक लगभग "चालीस हज़ार" बच्चे व "1400," अध्यापक व अध्यापिकाएं लाभान्वित हो चुके हैं. डॉ. रंजना शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत POCSO Act के तहत बाल यौन शोषण के खिलाफ़ अभियान की ज़िम्मेदारी प्रशासन ने स्वयंसिद्धा सोसायटी को दी है . . इस अभियान में जो ख़ास बात उभर कर आ रही है वो ये कि आज के ग्रामीण व शहरी परिवेश के बच्चे अपने बारे में सजग हैं व सही व गलत का फर्क समझाए जाने पर बहुत उत्सुकता से बात समझते हैं व अपना व दूसरे बच्चों का ध्यान रखने का वादा भी करते हैं. इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में आत्मविश्वास बढता है व सोसायटी के सदस्यों ने बताया कि यदि माता पिता अपने बच्चों से मित्रवत व्यवहार करें तो बाल यौन अपराधों को काफी हद तक रोका जा सकता है|

इन् कार्यशालाओं में बच्चों को बाल यौन शोषण से सम्बंधित DVD, दिखाई जाती है व डॉ. रंजना द्वारा लिखित पुस्तिका दी जाती है तथा गुड टच व बैड टच के बारे में बताया जाता है, व बिना डरे अपने साथ हुए गलत व्यवहार के खिलाफ आवाज़ उठाने की प्रेरणा दी जाती है. साथ ही पीड़ित बच्चों की काउंसेलिंग के लिए भी सोसायटी अपनी सेवाएँ देती है. सोसायटी ने उपायुक्त डॉ.जे.गणेसन, डी. पी. ओ. रजनी पसरीचा, बी. ई. ओ, सपना जैन, के सहयोग के लिए उनका धन्यवाद किया, व कहा कि उपायुक्त के मार्गदर्शन से ही सोसायटी इस कार्य को समुचित रूप से अंजाम दे पा रही है व आगे भी लगातार इन कार्यशालाओं का आयोजन सोसायटी द्वारा जारी रहेगा. ‪#‎childsexualabuse‬ ‪#‎betibachaobetipadhao‬ ‪#‎betiHaryanaKi‬ ‪#‎swayamsiddhasociety‬ ‪#‎drranjanasharma

About

Our society, through various camps, events and social activities is heading towards achieving this dream.

Contact

1185, Sector-7,
Karnal -132001 Haryana, India

Support

With enthusiastic employees and volunteers, we are ready to support you no matter any time.

© Copyright 2022 Swayamsiddha Society.